Mercedes-Benz EQS SUV 2026: 122kwh का तगड़ा बैटरी और 820km की रेंज के साथ मिलेगा अल्ट्रा लग्जरी कंफर्ट

 Mercedes-Benz EQS SUV (लॉन्च: Jan 2026) 


​मर्सिडीज की यह अल्ट्रा-लग्जरी इलेक्ट्रिक SUV भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक सेगमेंट का नया मानक सेट करेगी।

  • Engine: 122 kWh बैटरी पैक, Dual Motor (AWD)।
  • Price: ₹1.33 करोड़ से ₹1.48 करोड़ तक।
  • Mileage (Range): एक बार चार्ज करने पर 809 - 820 km
  • Features:56-इंच हाइपरस्क्रीन, MBUX इंफोटेनमेंट, रियर-व्हील स्टीयरिंग और डॉल्बी एटमॉस साउंड।
  • खासियत: यह भारत की सबसे लंबी रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कारों में से एक है। इसमें 7 लोगों के बैठने की शानदार जगह है।
  • DC Fast Charging (10-80%) ~31 minutes at 200 kW

Comments

Popular posts from this blog