Kia Carens EV 2026: अब बड़े परिवार की पहली पसंद बनेगी इलेक्ट्रिक, 500km रेंज और लग्जरी फीचर्स के साथ हुई तैयार!
New Gen Kia Carens (EV & Facelift)
Engine: EV में 42kWh और 51.4kWh के बैटरी पैक। डीजल/पेट्रोल में मौजूदा 1.5L इंजन ही रहेगा।
Mileage/Range: EV में 400-490 km की रेंज। पेट्रोल/डीजल में 16-21 kmpl।
Price: ₹11 लाख - ₹25 लाख (EV वर्जन ₹18 लाख से शुरू हो सकता है)।
Features: 360-डिग्री कैमरा, ADAS लेवल 2, वेंटिलेटेड सीट्स और ड्यूल-स्क्रीन सेटअप।
अच्छा क्या है: यह बजट में आने वाली पहली 7-सीटर इलेक्ट्रिक MPV होगी।

Comments
Post a Comment